मेरठ में पुलिस चौकी में आग लगने से हड़कंप, पुलिसकर्मी ने भागकर बचाई जान, पढ़िए पूरी खबर
-
चौकी में खड़े वाहन जलकर राख पुलिसकर्मी ने भागकर जान बचाई,
शारदा न्यूज़, संवाददाता।
मेरठ। देर रात पुलिस चौकी में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। वहीं आग लगने से थाने में खड़े वाहन जलकर राख हो गए। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भी भाग कर अपनी जान बचाई। जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
दरअसल घटना मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र के मंडी चौकी की है। जहां एक सीएनजी वाहन में गैस लीकेज के कारण पुलिस चौकी में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण चौकी में हड़कंप मच गया। चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं थाने में मौजूद वाहन जलकर राख हो गए। जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।