शारदा रिपोर्टर
मेरठ। 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने वाले एनसीसी कैडेट्स को हर साल विवि उपहार के रूप में कोई तोहफा देता है। इस बार भी नवंबर-दिसंबर में गणतंत्र दिवस कैंप में प्रतिभाग करने वाले एनसीसी कैडेट्स के लिए विशेष परीक्षा के लिए आमंत्रित किया है। अंतिम वर्ष के ऐसे कैडेट्स जो गणतंत्र दिवस कैंप में प्रतिभाग करेंगे विवि उनकी विशेष परीक्षा कराएगा।
अभी तक ऐसे कैडेट्स को परीक्षा या कैंप दोनों में से किसी एक को चुनना होता था। मेरठ कॉलेज में एनसीसी अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार के अनुसार विवि का यह फैसला कैडेट्स को कैंप में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार, निदेशक शैक्षिक प्रो. संजीव शर्मा, डिप्टी रजिस्ट्रार विकास कुमार एवं सत्यप्रकाश सहित सभी सदस्यों की मौजूदगी में यह फैसला लिया गया है।