शारदा रिपोर्टर
मेरठ। शुक्रवार को रघुनाथ गर्ल्स पीजी कॉलेज के बीएड विभाग द्वारा चार दिवसीय हिंदी भाषा कौशल कार्यशाला के तीसरे दिन हिंदी भाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में श्रद्धा यादव (पुरातन छात्रा) हिंदी प्रवक्ता कनोहर लाल इंटर कॉलेज द्वारा छात्राओं को हिंदी के माध्यम से रोजगार की संभावनाओं की जानकारी दी।
कार्यशाला में हिंदी भाषा का महत्व एवं विशेषताओं के बारे में विशेषताओं के बारे में भी बताया गया। कार्यशाला के आयोजन में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो निवेदिता कुमारी, विभागध्यक्ष डॉ.अनुपमा सिंह का विशेष योगदान रहा। कार्यशाला का संचालन एवं संयोजन डॉ. व शुभम त्यागी द्वारा किया गया।
चार दिवसीय हिंदी भाषा कार्यशाला में विभाग की शिक्षिका डॉ. सीमा गुप्ता, डॉ. सीमा अग्रवाल, डॉ. मीनाक्षी जैन, डॉ. आरती शमा व डॉ. शिवानी त्यागी का भी सहयोग रहा।