Sunday, July 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमोहिउद्दीनपुर-खरखौदा मार्ग से जुड़ेगा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे

मोहिउद्दीनपुर-खरखौदा मार्ग से जुड़ेगा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे

– लंबे समय से किसान और ग्रामीण कर रहे थे मांग, अब एनएचएआई ने दी मंजूरी


शारदा रिपोर्ट

मेरठ। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे अब मोहिउद्दीनपुर- खरखौदा मार्ग से भी जुड़ेगा। एनएचएआई ने स्थानीय लोगों और किसानों की मांग को मंजूर कर लिया है। निर्माण एजेंसी को इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है। निर्माण एजेंसी को जल्द कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पांचवें चरण का काम ग्रामीणों और किसानों की स्लिप रोड, मोहिउद्दीनपुर-खरखौदा मार्ग को लिंक करने की मांग के कारण बंद पड़ा है। इस कारण यह प्रोजेक्ट तय समय सीमा से करीब एक वर्ष पिछड़ गया है। मार्च 2024 से पहले प्रोजेक्ट का काम पूरा होना था, मगर अभी एक्सप्रेसवे के करीब 80 फीसदी हिस्से में काम पूरी तरह से बंद है।

सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर पांचवें चरण के अवरोध को समाप्त करा काम प्रारंभ कराने का अनुरोध किया था। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों की मांग से परिवहन मंत्री को अवगत कराया था। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एनएचएआई अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी आॅफ इंडिया के अधिकारियों ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पांचवें चरण को मोहिउद्दीनपुर-खरखौदा मार्ग से जोड़ने पर सहमति प्रदान कर दी है। इस पर 12 करोड़ 48 लाख पांच हजार 275 रुपये का व्यय आएगा। एनएचएआई की ओर से जारी आदेश के तहत दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पांचवें चरण में स्थानीय लोगों को इंटरचेंज की सुविधा मिलेगी।

14 किलोमीटर का है पांचवां चरण

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का पांचवा चरण करीब 14 किमी का है। पांचवें चरण के काम का शुभारंभ विधानसभा चुनाव-2022 के बाद हुआ था, लेकिन ग्रामीणों, किसानों की स्लिप रोड, इंटरचेंज की मांग के कारण यह कई महीने से बंद है। अब एनएचएआई ने इंटरचेंज की मांग को स्वीकार कर लिया है।

यह थी मांग स्थानीय लोगों की

स्थानीय लोग पांचवें चरण के बीच से गुजर रहे मोहिउद्दीनपुर-खरखौदा मार्ग को सीधे एक्सप्रेसवे से जोड़ने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि जब मोदीनगर-हापुड़ मार्ग को जोड़ा जा सकता है तो फिर इस मार्ग को क्यों नहीं ? विरोध के बीच पांचवें चरण का कार्य ठप हो गया। पांचवें चरण के निर्माण से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे शहर के बहुत नजदीक आ जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments