मेरठ। रविवार से मुरादाबाद रेल मंडल के मुरादाबाद-सहारनपुर रेल मार्ग पर लक्सर यार्ड में यातायात और पावर ब्लॉक के कारण दो दिन तक कई ट्रेन प्रभावित होंगी। जबकि कुछ ट्रेनों को रास्ते में ही रोक दिया जाएगा। इनमें योगनगरी ऋषिकेश और नई दिल्ली व देहरादून से कुछ ट्रेनों को निर्धारित समय के बजाए एक से लेकर दो घंटे देर से चलाया जाएगा। इसके चलते चार और पांच फरवरी को मुरादाबाद-सहारनपुर, दिल्ली-मेरठ-देहरादून के बीच चलने वाली ट्रेनों के प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के अनुसार लक्सर यार्ड में कार्य के लिए ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण ट्रेन संख्या 14113 सूबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस चार फरवरी को मार्ग में 2.30 घंटे तक रोका जाएगा।
– छह ट्रेनें रहीं रद्द
मथुरा रेलवे स्टेशन और यार्ड में काम के चलते लिए गए ब्लॉक के कारण शुक्रवार को छह ट्रेन रद्द रहीं। मौसम साफ रहने के कारण ट्रेन कुछ घंटे ही देरी से चली रही थी। संगम एक घंटे और नौचंदी दो घंटे देरी से आई। मुंबई से हरिद्वार के बीच चलने वाली लोकमान्य टर्मिनल एसी स्पेशल, छत्तीसगढ़ अप व डाउन, चंडीगढ़-इंदौर अप व डाउन, चंडीगढ़ मदुरै सुपरफास्ट रद्द रही।