Home CRIME NEWS मेरठ: श्याम नगर में युवक की मौत, हत्या की आशंका

मेरठ: श्याम नगर में युवक की मौत, हत्या की आशंका

0
मेरठ: श्याम नगर में युवक की मौत, हत्या की आशंका
  • परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया था इंकार, पैसों को लेकर था विवाद

शारदा न्यूज, मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित श्याम नगर में चार बच्चों के पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। आसपास के लोगों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई, और मृतक का पोस्टमार्टम करने की तैयारी करने लगी। इसी दौरान मृतक के परिवार वालों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया लेकिन पुलिस ने मृतक के परिवार वालों की नहीं सुनी, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शहाबुद्दीन ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। शुक्रवार देर रात इमरान की मौत हो गई। मोहल्ले के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि इमरान की हत्या कर दी गई है जिसके बाद लिसाड़ी गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी करने लगी। वालों ने पोस्टमार्टम न कराने की जिद पर अड़ गए। मृतक इमरान के पड़ोसियों ने बताया कि इमरान का रिश्ते का जीजा नौशाद भी गली में ही रहता है।

 

 

जानकारी के अनुसार इमरान ने नौशाद से कुछ रुपए उधार लिए थे। बृहस्पतिवार को नौशाद अपने रुपए मांगने इमरान के घर पहुंच गया था इमरान ने रुपए न होने की बात कही तो इसी के चलते नौशाद ने इमरान के साथ मारपीट कर दी और उसको जीने से फेंक दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट के मामले में इमरान व नौशाद को हिरासत के बाद उपचार के लिए भेज दिया था।
जिला अस्पताल से डॉक्टर ने दोनों को घर भेज दिया था शुक्रवार रात्रि करीब 12:30 बजे इमरान की मौत हो गई जिसके बाद उसके परिवार वालों में कोहराम मच गया मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई।

लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि श्यामनगर में एक युवक की मौत की सूचना मिली थी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार पोस्टमार्टम करने से इनकार कर रहा था अभी किसी प्रकार की तहरीर नहीं आई है। तहरीर और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here