सहारनपुर। सहारनपुर में हाई वोल्टेज तार से एक ट्रक छू गई। हाई वोल्टेज तार के टच होते ही पूरे ट्रक में करंट दौड़ गया। ट्रक के अंदर रखे फर्नीचर ने आग पकड़ ली। आग लगने से लाखों रुपए का फर्नीचर जलकर राख हो गया। ड्राइवर ओर कंडक्टर ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। आग को लगता देख आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने ही सामान बाहर निकाला और आग बुझाई।
थाना देहात कोतवाली के चिलकाना रोड स्थित सेंट मेरीज एकेडमी के सामने एक ट्रक 11 हजार की हाई वोल्टेज तार से टच हो गया। घटना गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है। ट्रक का ऊपरी हिस्सा हाई वोल्टेज तार से टच हुआ। सड़क के बीच में ही ट्रक और तार के टच होने से चिंगारी उठने लगी। चिंगारी के कारण ट्रक में आग लग गई।
ट्रक में करंट फैल गया था। ट्रक चालक और परिचालक ट्रक में ही बैठे थे। लेकिन जब ट्रक धू-धू कर जलने लगा तो चालक और परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। इसी बीच आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। जिन्होंने तार को ट्रक से अलग किया। ट्रक में रखे कुछ सामान आग के हवाले होने से बचाया। हालांकि लाखों का सामान अब भी जलकर खाक हो गया।
लोगों की हमेशा रहती है शिकायत
सड़क के बीच में खुले बिजली के तार लटके हुए हैं, जिस कारण महफूज गार्ड, प्रधान कॉलोनी, एकता कॉलोनी में बड़े हादसे होते रहते हैं। लोगों का कहना है कि उनके द्वारा बिजली विभाग को बार-बार इसके बारे में सूचना दी जाती है। तार बदलने को भी लेकर भी एप्लिकेशन दी गई। लेकिन आज तक भी बिजली विभाग ने कोई निपटारा नहीं किया।