बिजनौर में 400 केवी का ट्रांसफॉर्मर जलकर राख

– इलाके की बिजली रात भर रही गुल, दूर तक दिखी आग लपटें


बिजनौर। नहटौर इलाके के बेरमनगर गढ़ी में बिजली के ट्रांसफार्मर में देर रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ट्रांसफार्मर धू-धूकर जलने लगा। आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। कुछ ही देर में ट्रांसफार्मर पूरी तरह जलकर राख हो गया।

नहटौर थाना क्षेत्र के हल्दोर मार्ग पर स्थित ग्राम बेरमाबाद गढ़ी में देर रात शॉर्ट-सर्किट के चलते गांव की बिजली सप्लाई के लिए रखे 400 केवी के ट्रांसफॉर्मर में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी की ट्रांसफार्मर कुछ ही देर में पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें दूर तक दिखाई दीं।

ग्रामीणों का कहना है कि आग लगते ही बिजली विभाग के कर्मचारियों और अफसरों को कई बार फोन किया, लेकिन किसी भी कर्मचारी ने मौके पर जाकर नहीं देखा। इसके चलते आसपास के दो बिजली के खंबे भी गिर गए। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पूरी रात अंधेरे में गुजारी। ट्रांसफार्मर फुंकने से पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई।

ट्रांसफॉर्मर लगवाए जाने की मांग

इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रमीणों ने बिजली विभाग से जल्द ने ट्रांसफार्मर लगवाए जाने की मांग की है। वहीं बिजली विभाग के जेई नूतन प्रकाश का कहना है की शॉर्ट-सर्किट से 400 केवी के ट्रांसफार्मर में आग लगी है। बारिश होने की वजह से कर्मचारियों के मौके पर पहुंचने पर विलंब हुआ है, जल्द ही ट्रांसफार्मर को बदलवाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here