शारदा न्यूज़, मेरठ। अपराधियों के खिलाफ एसएसपी ने की बड़ी कार्रवाई करते हुए इस महीने 37 बदमाशों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत जनपद के विभिन्न थानों पर कुल-37 अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा अधिनियम की कार्यवाही की है। जिसमें नगर क्षेत्र-14 व ग्रामीण क्षेत्र-23 अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है तथा नगर/ग्रामीण क्षेत्र के कुल-42 अपराधियों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी। जिलाबदर होने के उपरान्त थाना क्षेत्रान्तर्गत पाये गये अपराधियों में से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।