Monday, July 7, 2025
HomeCRIME NEWSसगी बहनों से दुष्कर्म और जान से मारने का प्रयास

सगी बहनों से दुष्कर्म और जान से मारने का प्रयास

– पीड़िता ने लगाया लूटपाट का आरोप
– सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज


अनूपशहर। जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में सगी बहनों को खेत में खींचकर दुष्कर्म और जान से मारने के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीएसी के जवान समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। पीड़िता जालौन की रहने वाली है। युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसकी बहन की ससुराल जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव में है और पीड़िता फिलहाल नोएडा में रह रही है।

पीड़िता अपनी बहन के साथ उसके ससुराल पहुंची थी। दोनों बहने गाड़ी से उतरकर घर की ओर पैदल जा रही थी तभी सामने से आ रहे युवकों ने अश्लील फब्तियां कसनी शुरू कर दीं। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी गाली गलौज करते हुए दोनों बहनों को गन्ने के खेत में खींच ले गए। आरोप है कि एक युवक ने पीड़िता के कपड़े फाड़ दिए और दुष्कर्म करने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की। आरोप है कि इस दौरान सोने की जंजीर, नगदी, मोबाइल व अन्य सामान छीन लिया। आरोपियों ने पीड़िता की कनपटी पर बंदूक लगाकर अपहरण करने का भी प्रयास किया।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमाकांत पचौरी ने बताया कि युवती पीएसी के जवान की परिचित है और मंगलवार को युवक की सगाई थी। सगाई में हंगामे की आशंका के चलते आरोपियों ने युवती के साथ मारपीट की है, आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments