शारदा न्यूज, मेरठ। परतापुर थानांतर्गत रिठानी चौकी के पास स्थित एक दुकान में लाखों की चोरी हो गई। चौकी से चंद कदमों की दूरी पर सपा नेता की दुकान मे चोरी से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से जानकारी हासिल की।
पुलिस ने बताया कि परतापुर थाना की रिठानी चौकी के पास ओम प्रोपर्टीज है। बीती रात बदमाशों ने ताला तोड़कर दुकान मे रखा इन्वर्टर बैटरी, कुर्सी भी चोरी कर ली।सुबह दुकान पर पहुंचे सपा नेता को हुई चोरी की जानकारी हुई। वारदात को अंजाम देकर चोरो ने पुलिस को चुनौती दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाँच पड़ताल की।