Home उत्तर प्रदेश Muzaffarnagar  मुजफ्फरनगर में शादी समारोह में युवक की हत्या

 मुजफ्फरनगर में शादी समारोह में युवक की हत्या

0
फोटो परिचय- मृत युवक की फाइल फोटो।

– बारात में डीजे के देर से पहुंचने पर हुआ था विवाद


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में डीजे संचालक को गाली देने से मना करने पर शादी समारोह में पहुंचे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे पहले गांव जडौदा के पास दिल्ली देहरादून राजमार्ग पर स्थित होटल किंग्स विला में आयोजित विवाह समारोह में गोलियां चलने से एक बाराती घायल हो गया था। जिसे हायर सेंटर ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक बाराती के पिता ने आरोप लगाया है कि शादी समारोह में डीजे संचालक को गाली देने से मना करने पर गोली मारी गई है।

मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के चौ. चरण सिंह कालोनी निवासी लोकेश पिछले कुछ समय से गाजियाबाद की वसुंधरा कॉलोनी में सपरिवार रहते हैं। लोकेश के पुत्र अनुभव का विवाह क्षेत्र के गांव खानपुर निवासी अरविंद पुत्र जिले सिंह की पुत्री से तय हुआ था।

बुधवार रात क्षेत्र के गांव जडौदा के पास हाइवे पर स्थित होटल किंग्स विला में विवाह समारोह का आयोजन किया गया था। रात्रि लगभग 1:30 बजे डीजे के देर से पहुंचने को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान फायरिंग होने से चौधरी चरण सिंह कॉलोनी मुजफ्फरनगर निवासी निखिल तिवारी पुत्र अनिल तिवारी गोली लगने से घायल हो गया। घटना से विवाह समारोह में भगदड़ मच गई। सूचना पाकर सीओ खतौली डा. रविशंकर मिश्रा मंसूरपुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। घायल को तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।

थानाध्यक्ष अखिल चौधरी ने बताया कि उपचार के दौरान निखिल की मौत हो गई। घटना की बाबत मृतक के पिता अनिल तिवारी की ओर से तहरीर दी गई है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। अनिल तिवारी का कहना है कि उनका बेटा बारात में गया था। बारात के दौरान डीजे संचालक को गाली देने से मना करने पर उनके बेटे को गोली मारी गई। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। सीओ डा. रविशंकर का कहना है कि पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here