नई दिल्ली: नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद फारूक अब्दुल्ला ने बजट को लेकर कहा- असल बजट तो जुलाई में आएगा। इसमें तो ऐसी कोई बात नहीं थी। यह तो पुराना ही बजट चल रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि लोगों को फायदा हो। हमारी तो यही चाहत है कि वतन आगे बढ़े और तरक्की करे। जम्मू और कश्मीर में टूरिज्म भी बढ़े और बाहर से और लोग आएंगे।
https://twitter.com/AHindinews/status/1752952668556030110
नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने अंतरिम बजट पर कहा, “असली बजट तो जुलाई में आएगा, इस अंतरिम बजट में कोई ऐसी बात नहीं है… हम उम्मीद करते हैं कि पर्यटन बढ़े…”
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/many-big-announcements-in-the-budget-know-the-important-points-of-the-finance-ministers-speech/