- परिजनों ने एसएसपी को दिया ज्ञापन, कार्यवाही की मांग की
शारदा न्यूज, मेरठ। खरखौदा थानांतर्गत लोहिया नगर में रंजिश के तहत मारे गए नाबालिग किशोर के हत्यारोपियों को पुलिस नहीं पकड़ रही है। किशोर के घर वाले थाने के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन पुलिस उनको टरका रही है। बुधवार को परेशान घर वाले एसएसपी से मिले और हत्यारोपियों को पकड़ने की मांग की।