– मेडिकल के स्थापना दिवस पर दीक्षान्त समारोह व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
– प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने छात्रों को दी डिग्रियां
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। लाला लाजपतराय मेडिकल कॉलेज में स्थापना दिवस और दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में यूपी सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम ने मेडिकल के छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हेंं आर्शीवाद दिया।
रविवार को एलएलआर मेडिकल कॉलेज के स्थापना दिवस के अवसर पर दीक्षान्त समारोह और वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारम्भ शोभा यात्रा के साथ किया गया। इसके बाद मेडिकल के छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री एवं मंत्री चिकित्सा शिक्षा बृजेश पाठक, ऊर्जा मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमार, कुलपति अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ प्रो. डा. संजीव मिश्रा, निदेशक बाल चिकित्सा अस्पताल एवं स्नाकोत्तर शिक्षण संस्थान नोएडा प्रो. डॉ. एके सिंह, मंडालायुक्त शेल्वा कुमारी जे, जिलाधिकारी दीपक मीणा, प्रधानाचार्य एलएलआरएम डॉ. आरसी गुप्ता, प्रमुख अधीक्षक डॉ. धीरज राज, डॉ. प्रीती सिन्हाव एकेडेमिक अवार्ड कमेटी इंचार्ज डॉ. गौरव गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करने के साथ वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
– डिप्टी सीएम ने मेडिकल को जल्द यूरोलॉजी विभाग की सौगात देने का वादा किया
दीक्षांत समारोह के दौरान डिप्टी सीएम ने मेडिकल कॉलेज को जल्द ही यूरोलॉजी विभाग की सौगात देने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक आधिकारियों व प्रिंसिपल डॉ. आरसी गुप्ता की भी तारीफ की। उन्होंने प्रदेश में जल्द ही बचे हुए जिलों में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना करने की भी बात कही। साथ ही पश्चिम उप्र के मेरठ में स्थित लाला लाजपत रॉय मेडिकल कॉलेज की उपयोगिता के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार रोजाना पूरे देश में दो लाख मरीजों की मॉनिटरिंग करती है। पिछली सरकारों ने आम आदमी को मिलने वाली चिकित्सा सेवाओं के बारें में कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाए।
दीक्षान्त समारोह के अन्तर्गत डॉ. गौरव गुप्ता व डॉ. अन्शु टण्डन द्वारा एमबीबीएस के 154 छात्रों एवं स्नातकोत्तर परीक्षा में एमडीएमएस-डिप्लोमा के कुल 53 परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को प्रस्तुत किया गया। इन छात्रों को कुलपति द्वारा उपाधि प्रदान की गई। इस दौरान कुलपति द्वारा इन छात्रों को आदेश व उपदेश दिये गये। प्रो. डॉ. एके सिंह ने सभी छात्रों को हिप्पोक्रेटिक ओथ दिलाई जिसके बाद डॉ. गौरव गुप्ता ने पदक एवं प्रमाण पत्र पाने वाले छात्रों का अभिभावदन स्वीकार किया।
– 40 छात्रों को मिले गोल्ड मेडल
इस वर्ष 40 छात्रों को गोल्ड मेडल, डिसटिन्कशन के 49, सर्टिफिकेट आफ मेरिट के 31 व 212 आनर्स सर्टिफिकेट तथा 3 चल वैजयन्ती प्रदान की गयी। इसके साथ ही फाइनल एमबीबीएस प्रोफेशनल पार्ट-2 में डा. आशिमा सचदेवा को 3 गोल्ड मेडल समेत 10 प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। वह अपने बैच में परीक्षा में प्रथम स्थान पर रही। जबकि डॉ. कानन त्यागी 6 प्रमाण-पत्र के साथ द्वितीय स्थान पर रहे। डॉ. आशिमा सचदेवा को श्री त्रिलोक जैन मेमोरियल गोल्ड मेडल (एमबीबीएस के सभी विषयों में सबसे अधिक अंक लाने के लिए) और कुमारी राशि गर्ग को एसके गोयल मेमोरियल गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। फाइनल एमबीबीएस प्रोफेषनल पार्ट-1 में राशि गर्ग को 5 गोल्ड मेडल समेत कुल 14 प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। जबकि मधुर तोमर 1 गोल्ड मेडल समेज कुल 5 प्रमाण-पत्र पाकर द्वितीय स्थान पर रहे। एमबीबीएस द्वितीय प्रोफेशनल में रूशाने जेहरा 3 गोल्ड मेडल व 9 प्रमाण-पत्र सहित प्रथम स्थान पर रहीं जबकि कु. शिवांगी शर्मा 4 प्रमाण-पत्र लेकर द्वितीय स्थान पर रहीं। एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल में कु. द्विजा बाली और कुमारी संजना पिलानिया प्रथम स्थान पर रहीं। स्नातकोत्तर परीक्षाओं में सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए नेत्र विभाग में डॉ. कीर्ति सिंह, मेडिसिन विभाग के डॉ. आदित्य प्रताप सिंह, पीडियाट्रिक विभाग के डॉ. भानवी चितकारा, सर्जरी विभाग की डॉ. अजहरुद्दीन, स्किन एवं वीडी विभाग के डॉ. पवन कुमार सिंह, फामार्कोलोजी विभाग की डॉ. ज्योति गुप्ता, कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के डॉ. सिद्धार्थ सक्सेना एवं पैथालोजी विभाग की डॉ. आकांक्षा गौतम, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में डॉ. उषा शर्मा व डा. नियति सिंघल को स्वर्ण पदक प्रदान किये गये। डॉ. आशिमा सचदेवा को त्रिलोक जैन मेमोरियल गोल्ड मेडल व राशि गर्ग को केपी निगम चल वैजन्ती तथा एसके गोयल गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। डॉ. रजनी एवं डॉ. जीएस गुप्ता चल वैजन्ती फॉर ओवर आल बैस्ट इन्टर्न बैच 2018 की कु. राजश्री ग्रोवर एवं अभिनव भल्ला को दिया गया। इस वर्ष प्रधानाचार्य गोल्ड मेडल फॉर स्टूडेंट आफ द ईयर 2021 बैच की कुमारी मेघा चट्टोपाध्याय को दिया गया। मोस्ट पापुलर स्टूडेंट अवार्ड चल वैजन्ती 2018 बैच की डॉ. कानन त्यागी को दिया गया।