मेरठ। बैंक मेंं पैसे जमा करने गए क्रिकेट कोच ने अपने साथ लूट होनें की फर्जी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग के आधार पर मामला फर्जी पाया।
जागृति विहार में देनदारी से बचने के लिए क्रिकेट कोच चिराग रस्तौगी ने तीस हजार रुपये लूट का फर्जी ड्रामा रचा दिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने झूठी सूचना और गुमराह करने के आरोप में क्रिकेट कोच को हवालात में डाल दिया।
मेडिकल पुलिस के मुताबिक के. ब्लाक शास्त्रीनगर में क्रिकेट कोच चिराग रस्तोगी रहता है। उसने बताया कि वह जागृति विहार में एक बैंक में तीस हजार रुपये जमा करने गया था। जैसे ही स्कूटी की डिग्गी से नकदी से भरा बैग निकाला तभी स्पलेंडर बाइक पर सवार दो बदमाश तीस हजार रुपये लूटकर भाग गए। सूचना पर मेडिकल पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखी तो उसमें इस तरह की कोई घटना नहीं दिखाई दी। पुलिस ने चिराग से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसको तीस हजार रुपये किसी को देने थे, जिसके चलते उसने लूट का ड्रामा रचा।
पुलिस ने चिराग को हिरासत में लेकर हवालात में डाल दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि चिराग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।