– सूट-बूट में दो युवक आए, जेवर और कैश से भरा बैग उठाकर हुए फरार
शारदा संवाददाता
बडौत। बागपत में दो युवक शादी से सात लाख के जेवरों और कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बीती शाम नगर के गेस्ट हाउस में शादी थी। इसी दौरान सूट-बूट में दो युवक आए और कुछ देर तक टहलते रहे। इसके बाद मौका देखते ही कुर्सी में रखा सोने-चांदी और कैश से भरा बैग उठा लिया। उसे छुपाते हुए वहां से फरार हो गए। जब परिजनों की नजर पड़ी तो शोर मचाना शुरू कर दिया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो उसमें दो युवक चोरी करते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने फुटेज कब्जे में ले ली है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
नगर की पट्टी मेहर निवासी एडवोकेट रवि जैन के बेटे का कुआं पूजन कार्यक्रम बुधवार को नगर की दिल्ली-सहारनपुर हाईवे स्थित एक गेस्ट हाउस में चल रहा था। सभी लोग कार्यक्रम में व्यस्त थे। कुआं पूजन की रस्में निभाई जा रही थीं। शादी में दो युवक सूट-बूट और कुर्ते पैजामे पहनकर पहुंचे थे। वे पूरे गेस्ट हाउस में टहल रहे थे। इधर-उधर देख रहे थे। दोनों बीच-बीच में एक-दूसरे से बात कर रहे थे। हॉल में जेवर और कैश से भरा बैग अपने बगल की कुर्सी में रखकर परिजन बात कर रहे थे। हालांकि उनकी नजर अपने बैग पर ही थी। वे उसे बार-बार देख भी रहे थे, लेकिन इसी बीच वो आपस में बातों में मशरूफ हो गए।
इस दौरान जब दोनों युवकों की नजर उन पर पड़ी तो उन्हें लगा कि उन्हें चोरी करने के लिए यही सही मौका लगा। इस दौरान दोनों युवक उनके पास गए। इसी बीच कुर्ता पजामा पहने युवक कुर्सी पर रखे बैग के पास जा पहुंचा। उसने बैग उठाया और उसे छुपाते हुए वहां से जाने लगा। उसके पीछे-पीछे सूट पहने युवक भी जाने लगा। कुछ ही देर में दोनों वहां से फरार हो गए। कुछ देर बाद जब परिवार के लोगों को ध्यान बैग की तरफ गया और वह नहीं मिला तो हड़कंप मच गया। उन्होंने बैग को वहां तलाशना शुरू कर दिया। एक-दूसरे से बैग के बारे में पूछा। जब बैग का पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
इसके बाद बड़ौत सीओ सविरत्न गौतम और इंस्पेक्टर संजय कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। चोरों की तलाश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका। इसके बाद पुलिस ने विवाह मंडप में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो दो संदिग्ध युवक मंडप के अंदर आते दिखाई दिए। उन्होंने पहले पानी पिया। इसके बाद घूमते हुए बैग के पास पहुंच गए। जैसे ही लोगों का ध्यान बैग से हटा तो दो युवक बैग लेकर चंपत हो गए। पुलिस ने युवकों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन युवक हाथ नहीं लगे। सीओ का कहना है कि बैग चोरी करने वाले युवकों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे में दोनों दिखाई दे रहे हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।