spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, November 1, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: प्रेमिका के घर मिली युवक की लाश, हत्या का आरोप

मेरठ: प्रेमिका के घर मिली युवक की लाश, हत्या का आरोप

- लिसाडी गेट थाने में दी हत्या की तहरीर, - प्रेमिका पुलिस हिरासत में, - पूछताछ कर रही पुलिस

-


मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में प्रेमिका के घर उसके प्रेमी की लाश मिली है। युवक की मौत संदिग्ध हालत में हुई है। प्रेमिका जहां हार्ट अटैक से मौत की बात कह रही है, वहीं युवक के परिजनों ने जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और थाने पर तहरीर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को युवक के शव पर किसी प्रकार की चोट, प्रहार या गोली का निशान प्रथम दृष्टया नजर नहीं आया है। मौत कैसे हुई, इसका कारण जानने के लिए ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।

 

 

घटना रात ढाई बजे के आसपास की बतायी गयी है। इरफान पुत्र नफीस कस्सार आयु 30 वर्ष निवासी रेहान गार्डन चार खंबा रोड का फातिमा पत्नी अकरम निवासी बिहार, हाल पता गली नंबर 4 मकान नंबर 66 हरी के पुल के पास एहसान अंसारी के मकान में किरायेदार से चल रहा था। अपनी पत्नी के चाल चलन को देखकर अकरम अपने दो बच्चे और पत्नी को छोड़कर चला गया। कुछ लोगों का कहना है कि उसने तलाक ले लिया। रात में इरफान अपनी प्रेमिका फातिमा से मिलने इसके घर पर आया हुआ था। देर रात करीब ढाई बजे उसकी तबियत खराब हो गई तो फातिमा ने इरफान के फोन से उसके भांजे जुबेर का फोन पर सूचना दी कि इरफान की तबियत खराब है। यहां से ले जाओ। लेकिन कोई नहीं आया।

 

सुबह मोहल्ले वालों व मकान मालिक ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सुबह आठ बजे पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ करने लगी। मोहल्ले वालों ने कहा कि इरफान की हार्ट अटैक से मौत हुई है। वह दिल का मरीज था। परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए और उन्होंने हंगामा करते हुए पुलिस के सामने ही फातिमा पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया। काफी देर तक हंगामी स्थिति बनी रही। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ताकि सही स्थिति का पता चल सके।

 

इस बीच इरफान के परिवार ने फातिमा पर हत्या का आरोप लगाते हुए लिसाडी गेट थाने में तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने फातिमा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पूरी स्थिति पोस्टमार्टम से ही साफ हो सकेगी। बताया जा रहा है कि महिला के एक बेटे की तबियत खराब रहती है। इरफान ही उसकी दवा का खर्चा भी उठा रहा था। इरफान के भाई फुरकान ने महिला पर हत्या का आरोप लगाया है। जबकि पड़ोसियों का कहना है कि इरफान दिल का मरीज था। दिल का दौरा पड़ने से युवक की मौत हुई होगी। इरफान छह बहन भाइयों में सबसे छोटा था। उसका रिश्ता तय हो गया था लेकिन प्रेम प्रसंग के चलते टूट गया था।

 

 

मामले में सीओ कोतवाली का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उसके आधार पर ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts