बड़ौत। बागपत में बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर पुसार गांव के समीप स्कूल बस और कार की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर होते ही स्कूल बस में सवार छात्र-छात्राओं में चीख पुकार मच गई। हादसे में स्कूल बस में सवार तीन बच्चे, बस चालक और कार चालक घायल हो गए। जिनका बड़ौत के अस्पताल में उपचार कराया गया।
बड़ौत के सेंट फ्रांसिस स्कूल की बस छात्र-छात्राओं को लेकर स्कूल जा रही थी। जैसे ही स्कूल बस बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर पुसार गांव के पास पहुंची तो बड़ौत की तरफ से आ रही कार के साथ टक्कर हो गई। स्कूल बस और कार में टक्कर होते ही चीख पुकार मच गई। हादसे में कार चालक आकाश निवासी बड़ौत, बच्चों में दीपक, सुमित व निखिल और बस चालक संदीप घायल हो गए।
गमीनत रही कि हादसे के दौरान बस की स्पीड बहुत कम थी अन्यथा अन्य छात्र-छात्राएं भी घायल हो जाते। इस दुर्घटना से वहां पर जाम लग गया और वाहनों की लंबी करतार लग गई। वहां से गुजरने वाले लोगों ने इसकी सूचना दोघट थाना पुलिस को दी।
इसके बाद वहां पहुंची पुलिस ने घायलों का बड़ौत के अस्पताल में उपचार कराया। इस मामले में थाना प्रभारी सोनवीर सिंह सोलंकी ने बताया कि घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। इस मामले में तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।