- शासन से अनुमति के बाद भेजा गया अयोध्या
- कैदियों का हुनर देख डीएम ने शासन को लिखा था पत्र
भदोही। अयोध्या में श्रीरामलला की स्थापना की गूंज पूरी दुनिया में है। राममंदिर निर्माण और स्थपना में हर कोई अपना सहयोग देना चाहता है। उत्तर प्रदेश का जनपद भदोही इन दिनों सुर्खियों में है। जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों ने अद्भुत वॉल हैंगिंग का निर्माण किया है। इसे मंदिर के गर्भ गृह के निकट, हाल व गैलरी में लगाये जाने की संभावना।