मोदीनगर। निवाड़ी मार्ग पर याकुतपुरी मवी के पास रिक्शा ठेला हटाने को लेकर हुए विवाद में तमंचा से फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मोदीनगर निवाड़ी मार्ग पर याकुतपुर मवी निवासी सेंसरपाल सिंह से ठेला रिक्शा हटाने को लेकर कार सवार युवकों का विवाद हो गया था। विवाद के बाद कार सवार युवकों ने तमंचे से फायरिंग कर दी थी। पुलिस को आता देखकर युवक कार छोड़कर फरार हो गए।
एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम सागर निवासी गांव बाफर थाना जानी मेरठ व सन्नी निवासी शामली बताया है।