मेरठ। शुक्रवार से भामाशाह पार्क के मैदान पर शुरू होने वाले यूपी और बिहार रणजी मैच का पहला दिन मौसम की भेंट चढ़ गया। सुबह मैदान पर छाए कोहरे और पूरे दिन सूरज नहीं निकलने से मैदान पर रोशनी काफी कम रही। इस वजह से दोपहर एक बजे तक पिच से कवर भी नहीं हटाए जा सके। इसके साथ ही दोपहर के बाद मैदान पर चली सर्द हवाओं और धीमी रोशनी के कारण टॉस नहीं हो सका। जिसके चलते दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान पर फुटबाल खेलकर वार्मअप के साथ अपना समय बिताया।
इस दौरान टी-20 के स्टॉर बल्लेबाज रिंकू सिंह के मैदान में मौजूद रहने के कारण दर्शकों में उनके साथ फोटो खिंचाने की होड़ लगी रही। लगातार भीड़ बढ़ता देख रिंकू सिंह ड्रेसिंग रूम में जाकर बैठ गए।