मेरठ: हस्तिनापुर में डबल मर्डर से सनसनी, ताबड़तोड़ गोली बसा कर हत्या

  • हस्तिनापुर में डबल मर्डर से सनसनी,

  • ताबड़तोड़ गोली बसा कर हत्या


शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। दिनदहाड़े डबल मर्डर से थर्राया। अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मिनी मेट्रो सवार दो युवकों पर ताबड़तोड़ गोली बसा कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनों युवकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार पाली निवासी अरविंद और कालू पुत्र धूम सिंह गांव के ही रहने वाले रमेश पुत्र सुरेंद्र की मिनी मेट्रो में सवार होकर हस्तिनापुर आ रहा था। जैसे ही मिनी मेट्रो हस्तिनापुर मवाना रोड स्थित मखदुमपुर कॉलोनी पहुंची। बाइक सवार अज्ञात युवकों ने ताबड़तोड़ गोली बसाकर दोनों की हत्या कर दी।

जानकारी के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने आला अधिकारियों को सूचना देकर दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here