spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, December 25, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEducation Newsएक ही खिड़की पर मिलेगी मार्कशीट और डिग्री

एक ही खिड़की पर मिलेगी मार्कशीट और डिग्री

-

– सीसीएसयू में छात्र सहायता केंद्र का होगा विस्तार, 12-13 विंडो बनेंगी


शारदा न्यूज़, मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि (सीसीएसयू) के छात्र सहायता केंद्र पर सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया जाएगा। एडमिशन फार्म की दिक्कत दूर करने से लेकर डिग्री देने तक का काम होगा। इस केंद्र का न सिर्फ विस्तार होगा, बल्कि विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए अलग- अलग कार्यों के लिए करीब 12-13 विंडो बनेंगी। कुलपति ने सिंगल विंडो सिस्टम शुरू करने का खाका तैयार कर लिया है।

 

विवि परिसर में सुबह से शाम तक विद्यार्थियों की अलग-अलग विभागों में भीड़ रहती है। कोई मार्कशीट लेने अथवा गलती सही कराने के लिए चक्कर काटने का आरोप लगाता है, तो कोई डिग्री के लिए। इनको लेकर छात्र नेता विरोध प्रदर्शन करते हैं। यही नहीं, परिसर में विद्यार्थियों की ज्यादा संख्या होने का फायदा असामाजिक तत्व भी उठाते हैं।

 

विवि प्रशासन का मानना है कि यदि परिसर में आने वाले विद्यार्थियों की समस्या आॅन रिकॉर्ड होनी चाहिए और निस्तारण भी समय हो। इससे परिसर में बेवजह की भीड़ कम होगी और विद्यार्थियों की पढ़ाई का समय भी बचेगा। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि विगत दिनों कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, डिप्टी कुलसचिव (परीक्षा) सत्यप्रकाश, डिप्टी कुलसचिव विकास आदि ने छात्र सहायता केंद्र प्रभारी संजय तोमर, बीएड प्रभारी नरोत्तम शर्मा के साथ बैठक की।

 

सवाल उठा कि बेवजह परिसर व कार्यालयों में विद्यार्थियों का आवागमन नहीं होना चाहिए। यह तभी संभव है जब छात्र सहायता केंद्र पर आने वाले विद्यार्थियों की समस्याओं का निदान हो जाए।

 

अधिकारियों ने कुलपति को बताया कि विवि में आने वाले विद्यार्थियों में अधिकांश की समस्या मार्कशीट अथवा डिग्री को लेकर होती है। छात्र सहायता केंद्र पर ऐसा कोई सिस्टम नहीं लगा है, जहां से समस्या का निदान किया जाए। जब तक केंद्र के कंप्यूटरों को गोपनीय विभाग, परीक्षा विभाग आदि से लिंक नहीं किया जाएगा, तब तक केंद्र समयबद्ध तरीके से समस्या का निदान नहीं कर सकता है। दूसरे केंद्र पर 10 विंडो बनी हैं, जिनमें पांच विद्यार्थियों के लिए खुलती हैं और दो विंडो प्रवेश के समय एजेंसी के लिए खोली जाती है। बैठक में तय हुआ कि विवि छात्र सहायता केंद्र का न सिर्फ विस्तार करेगा बल्कि छात्रों की समस्याओं का निदान करने के लिए 12-13 विंडो भी बनाएगा।

 

केंद्र के कंप्यूटरों को जरूरत के हिसाब से कनेक्ट करके सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया जाएगा। ऐसा होने से विद्यार्थियों के विवि में न सिर्फ परेशान इधर-उधर घूमना पड़ेगा बल्कि जल्द से जल्द समस्या का निदान भी हो जाएगा। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि 20 जनवरी को चर्चा के बाद सिंगल विंडो सिस्टम को शुरू किया जाएगा। छात्र सहायता केंद्र प्रभारी संजय तोमर ने बताया कि कुलपति ने विगत दिनों बैठक करके सिंगल विंडो सिस्टम शुरू करना का फैसला लिया है। इसके लिए केंद्र का विस्तार होगा।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts