मेरठ। किठौर थाना क्षेत्र के गांव माछरा से 14 जनवरी को 6 साल की मासूम संगदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। मासूम बच्ची के परिवार वाले तभी से बच्चे की तलाश कर रहे हैं और थाने के चक्कर काटकर थक चुके हैं लेकिन बच्ची के बारे में जानकारी नहीं मिल रही। इसी के चलते पीड़ित परिवार बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा और अनहोनी की आशंका जताते हुए तुरंत बच्ची को तलाशने की गुहार लगाई, वही थाना पुलिस का कहना है कि 2 दिन से बच्ची की तलाश के लिए ड्रोन के कैमरों और डॉग स्क्वायड की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है। जल्द बच्ची की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।
किठौर के माछरा गांव निवासी अर्जुन ने बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि उसकी 6 वर्ष की बेटी लवी, 14 जनवरी को घर के बाहर खेल रही थी। तभी वह संगदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई अर्जुन ने बताया कि पूरा परिवार मासूम लवी की तलाश में जुटा है। लेकिन मासूम लवी के बारे में जानकारी नहीं मिली पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि किठौर थाना पुलिस आश्वासन पर आश्वासन दे रही है।
थाना पुलिस का कहना है कि मासूम की बच्ची की तलाश में ड्रोन कैमरों और डॉग स्क्वॉड के साथ दो दिन से लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है और बच्ची की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
वही पीड़ित पिता ने अनहोनी की आशंका जताते हुए बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर तुरंत लवी को बरामद करने की मांग की है। जिसके बाद अधिकारियों ने थाना पुलिस को तुरंत बच्ची की बरामद करने का आदेश दिया है।