बाढ़ और आपदा की स्थिति को लेकर बोले उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी
शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क |
नई दिल्ली: उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “राज्य में बाढ़ और आपदा की स्थिति से प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को पहले ही अवगत करा दिया गया है। राज्य सरकार प्रभावित लोगों के लिए आवश्यक चीजें सुनिश्चित करने का काम कर रही है। हरिद्वार में भी 21000 हेक्टेयर गन्ने की फसल पूरी तरह प्रभावित हुई है, उस क्षेत्र को हमने आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने का फैसला लिया है। बिजली के बिल 3 महीनों तक स्थगित किए हैं, बैंकों के ऋण को लेकर भी हम राष्ट्रीयकृत बैंकों से अनुरोध करेंगे। राज्य के सहकारी बैंक क 3 महीनों तक ऋण स्थगित करने को कहा है।”
#WATCH | Delhi | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami on the flood situation in Uttarakhand, says, "…Uttarakhand is witnessing floods & natural calamity. I have already apprised the PM and the Home Minister regarding all this, state government will provide all possible help to… pic.twitter.com/dbZexLSiGG
— ANI (@ANI) July 23, 2023