मोदीनगर। हापुड़ मार्ग पर पुलिस चौकी से 20 मीटर की दूरी पर टहल रही कक्षा 9 की छात्रा से बाइक सवार बदमाश मोबाइल लूटकर फरार हो गए। छात्रा ने बदमाशों का काफी दूर तक पीछा किया। छात्रा ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है।
नगर की मोदीपोन कॉलोनी निवासी नेहा कक्षा नौ की छात्रा है। देर रात आठ बजे के आसपास छात्रा खाना खाने के बाद कॉलोनी में टहल रही थी। जब वह कावेरी एन्कलेव के सामने पहुंची तो अचानक मोबाइल बज उठा। जैसे ही छात्रा ने बात करनी शुरू की तो इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश आए और मोबाइल लूटकर ले गए।
छात्रा ने बदमाशों का एक किलोमीटर तक पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं आए। सुबह छात्रा मोदीनगर थाने पहुंची और तहरीर दी है। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। जल्द ही मोबाइल लूटने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मुरादनगर में मेन बाजार से तीन माह पहले चोरी हुए मोबाइल के साथ पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक ने आठ हजार रुपए में मोबाइल खरीदा था।
एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि गत 2 अक्टूबर 2023 को मेन बाजार निवासी रमन गर्ग ने मुरादनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दुकान से मेरा मोबाइल चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि मोबाइल को सर्विलांस पर लगा दिया गया।
उन्होंने बताया कि सर्विलांस के आधार पर लोकेशन मिलने पर पुलिस ने बुधवार सुबह दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम रिजवान व समीर निवासी मुरादनगर बताया। पुलिस ने उनके पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद कर लिया। रिजवान ने चोरी का मोबाइल अपने पड़ोसी समीर को आठ हजार रुपए में बेचा था। रिजवान ने समीर से कहा था कि यह मोबाइल चोरी का है और अभी इसे चलाना मत। लेकिन समीर ने मोबाइल स्विच आॅन कर दिया और पकड़ा गया।