Home उत्तर प्रदेश Meerut दौराला: जंगल के रास्ते पर दीवार बनाने का आरोप

दौराला: जंगल के रास्ते पर दीवार बनाने का आरोप

0
फोटो परिचय: दौराला थाने पर कालोनाइजर के खिलाफ जानकारी देते किसान

दौराला। पनवाड़ी मार्ग पर निमाणार्धीन कालोनी के कॉलोनाइजर पर मोहम्मदपुर हायक के किसानों ने जंगल के रास्ते पर दीवार करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने कॉलोनाइजर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं।

छपरौली निवासी कॉलोनाइजर पनवाड़ी-दौराला मार्ग पर एक कालोनी का निर्माण कर रहे है। मोहम्मदपुर हायक निवासी किसान राजेंद्र,प्रमिता,जसवीर सिंह,चमनसिंह, कुलदीप,ब्रह्मपालसिंह,ब्रहमसिंह,कपिल,संजीव आदि ने आरोप लगाया कि कॉलोनाइजर ने 40 साल पुराना गाटा संख्या 22 चकरोड पर दीवार कर उनका खेत का रास्ता बंद कर दिया। जिसके चलते उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। गन्ने का सीजन होने के चलते किसानों को भारी परेशानी झेलनी पड रही है। ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

वही कालोनी में भागीदार और जमीन स्वामी धर्मेन्द्र मलिक ने बताया कि चकरोड दो मीटर की है,जिसको छोडकर तहसील टीम से पैमाइश कर दीवार बनाई गई है। किसानो का आरोप गलत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here