spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, December 4, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: जैन मंदिर में सामूहिक आरती में शामिल हुए श्रद्धालु

मेरठ: जैन मंदिर में सामूहिक आरती में शामिल हुए श्रद्धालु

-


मेरठ: सकल जैन समाज फूलबाग कॉलोनी क्षेत्र समिति द्वारा श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर, फूलबाग कॉलोनी में समिति के कोषाध्यक्ष संजय जैन-अमोघ जैन, अर्चना जैन न्यू मोहनपुरी निवासी परिवार को प्राप्त हुआ।

 

भक्तांमर स्त्रोत का दूसरा नाम आदिनाथ स्तोत्र भी है भक्तांमर नाम दो संस्कृत नामो “भक्ति” (भक्त ) और “अमर” (अमर) के संयोजन से आया है। यह मंत्र शक्ति में आस्था रखने वालों के लिए एक दिव्य स्रोत है ह्ण इसका नियमित पाठ करने से मन को शांति मिलती है। सुख ,समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है। इस काव्य के 45 वें श्लोक को प्रतिदिन प्रात: 27 बार पढ़ने से अनेक प्रकार की व्याधियों की पीड़ा शांत होती है और महा भयानक मरण- भय- जलोदर, भगंदर ,गलित कोढ आदि शांत होते हैं तथा उपसर्ग दूर होते हैं,यह ग्रंथो में लिखा है।

 

श्री भक्तांमर महा अर्चना में अध्यक्ष हेमंत जी द्वारा जन समूह की लय के साथ 48 श्लोक संस्कृत भाषा के पढ़कर स्वास्तिक के माण्डले पर श्रद्धालुओं से नृत्य करते हुए जयकारों के साथ प्रति श्लोक पर एक देसी घी का दीपक विराजमान कराया। तत्पश्चात सामूहिक आरती भक्तों द्वारा की गई तथा आरती की आशिका मस्तक पर लगाई। समय बद्धता का पुरस्कार लकी ड्रॉ द्वारा निकाला गया जिसमें प्रथम वीना जैन व द्वितीय माधुरी जैन का निकला। अंत में शास्त्र सभा में राजेंद्र जैन ने धर्म ज्ञान बौद् कराया, जिसे सुनकर भक्तों ने पुण्य लाभ प्राप्त किया।

 

कार्यक्रम में नवीन जैन, वीरेश, अतुल, विनोद, मयंक, मुकेश, मनीष, अनविक्ष, अनिल, पियुश, विनय, संजीव तथा उषा जैन, अविशी, श्रेया, सुहानी, आशा , नीलम, रजनी, माधुरी, ऋतु, पूनम, मीनू,अलका, साधना , सीमा, आदि मौजूद रहे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts