शारदा न्यूज़, मेरठ। सरस्वती प्रेम स्मृति ट्रस्ट, मेरठ के तत्वाधान में सरस्वती लोक नवनिर्मित जागेश्वर धाम मंदिर में विग्रह प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में आज परम सानिध्य परम पूज्य श्री 1008 स्वामी कनक प्रभानन्द सरस्वती महाराज का परम सानिध्य में कलश यात्रा का शुभारम्भ सरस्वती वाटिका एक्सटेंशन से ढोल नगाड़ो के साथ प्रारम्भ हुआ।
इस कलश यात्रा का क्षेत्रवासियो द्वारा पुष्प वर्षा कर एवं श्रीराम परिवार के जयघोष से पूरा वातावरण राममय हो गया। कलश यात्रा का समापन श्री जागेश्वर धाम मंदिर प्रांगण में हुआ कलश यात्रा में 1100 महिलाओं ने कलश धारण किए।
इस अवसर पर मेरठ हापुर लोकसभा से सांसद राजेंद्र अग्रवाल मेरठ दक्षिण से विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सोमेंद्र तोमर विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मुख्य जजमान अमित अग्रवाल विधायक मेरठ कैंट अपनी पत्नी श्रीमती मधु अग्रवाल एवं पूरे परिवार सहित उपस्थित रहे एवम कृष्ण कुमार शर्मा, वरूण अग्रवाल,हर्षित गोयल,वरुण शर्मा, कृष्णव, श्रृण्किा, उमाशंकर पाल, महेश बाली, राजीव मित्तल टोनी, विशाल दत्त कौशिक, सतीश बंसल, अरविंद शर्मा एडवोकेट, हरिओम शर्मा, अशोक गर्ग, सुदेश गुप्ता, हिमांशु रस्तोगी, प्रमोद गोयल,मनजीत, मोहित बंसल, अखलेश त्यागी, कुंवर पाल यादव इत्यादि उपथित रहे।