मेरठ। रविवार को खालसा पंथ के सृजनहारे दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व की खुशी में केंद्रीय सिख संस्था गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा थापरनगर के तत्वावधान में आयोजित हुआ। अरदास के बाद पंच प्यारों की अगुवाई में गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी एवं विशाल नगर कीर्तन निकाला गया।
नगर कीर्तन में सबसे आगे खालसायी नंगाड़ा बजाते युवा चल रहे थे जो प्रतीक था गुरु साहिब की सवारी आ रही है। चार साहिबजादे, शस्त्र विधा दल के नवयुवक और बालिकाओं शस्त्रों के साथ जोशीले और हैरतअंगेज करतब दिखा रहे थे। खालसा कन्या इंटर कॉलेज, भाई जोगा सिंह स्कूल के बच्चे सुंदर पोषाक में बैंड के साथ मार्च पास्ट कर यात्रा में चार चांद लगा रहे थे। इस दौरान माछरा, रघुनाथपुर, मोहिउद्दीनपुर, किठौली के ग्रामीण सिख संगत भी अपने वाहनों के साथ नगर कीर्तन में शामिल हुए। मुख्य ग्रंथी ज्ञानी चरनप्रीत सिंह और ग्रंथी भाई किशन पाल सिंह ने इस दौरान चंवर किया।
नगर कीर्तन गुरुद्वारा थापरनगर से शुरू होकर बेगमपुल, आबूलेन, सदर घंटाघर, सदर बाजार, गुरुद्वारा माता सीता, भैसाली मैदान, महताब से गुरुद्वारा दशमेश नगर पहुंची। इस दौरान रणजीत सिंह जस्सल, रणजीत सिंह नंदा, हरप्रीत सिंह, जसबीर सिंह खालसा, गुरमुख सिंह, अमनदीप सिंह, गुरमिंर सिंह, जसमीत सिंह आदि मौजूद रहे।