सरधना। नगर में केके पब्लिक स्कूल में सीबीएसई की ओर से फाइनेंशियल लिटरेसी एंड डिजिटल टूल पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम स्कूल प्रबंधक सुशील कुमार, सचिव संजीव कुमार, प्रधानाचार्य डा. उत्तम सिंह एवं प्रवक्ता राहुल शुक्ला ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यशाला में आगरा से आये सीबीएसई रिर्सास पर्सन राहुल शुक्ला ने सभी अध्यापक और अध्यापिकाओं को फाइनेंस से सम्बन्धित अनेक जानकारियों से अवगत कराया। साथ ही कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड से आये अभिषेक ओझा ने भी अनेक जानकारियां दी। उन्होंने बचत एवं निवेश करना, स्टॉक मार्केट, रिटायरमेंट के बाद की योजना, हैल्थ इंश्योरेंस, इन्वेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम, आदि विषयों को विस्तार से बताया।
स्कूल प्रबन्धक एडवोकेट सुशील कुमार ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से अनेक प्रकार की जानकारी प्राप्त होती हैं। कार्यक्रम में डा. महेश सोम, संजीत शर्मा आदि उपस्थित रहे।