कॉलेज में वाशरूम की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के डीएवी कॉलेज में छात्राओं ने
वॉशरूम की मांग करते हुए हंगामा किया। छात्रों के साथ छात्राएं धरने पर बैठ गई और कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। मांग उठाई की वॉशरूम की व्यवस्था के साथ-साथ ठंड के दिनों में छात्र-छात्राओं को पीने के लिए गर्म पानी उपलब्ध कराया जाए। कॉलेज की लाइब्रेरी का वाई-फाई पासवर्ड पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया जाए।
मुजफ्फरनगर के डीएवी कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया। छात्राओं ने कहा कि सुबह 7 बजे से कक्षाएं संचालित की जा रही है। ठंड के कारण देहात से आने वाले स्टूडेंट के लिए परेशानी हो रही है।
कॉलेज में छात्राओं के लिए वॉशरूम नहीं है। शौचालय गंदगी से भरा पड़ा है। छात्राएं परेशान हैं। कहा कि लाइब्रेरी में पढ़ने की बेहतर व्यवस्था नहीं है। जो स्टूडेंट लाइब्रेरी जाते हैं उन्हें वाईफाई का पासवर्ड उपलब्ध नहीं कराया जाता। सभी को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
छात्र-छात्राओं ने कॉलेज कैंपस में जमकर नारेबाजी की। उसके बाद प्राचार्य को ज्ञापन देने पहुंचे। जहां प्रदर्शनकारी छात्राओं और प्राचार्य के बीच जमकर वाक युद्ध हुआ। प्राचार्य ने प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध पुलिस में शिकायत करने तक की धमकी दे दी। छात्रों का कहना है कि कॉलेज में कई प्रकार की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। लेकिन उनका निदान नहीं कराया जा रहा।

