Home उत्तर प्रदेश Modinagar महिलाओं ने किया मोदीनगर तहसील पर जमकर प्रदर्शन

महिलाओं ने किया मोदीनगर तहसील पर जमकर प्रदर्शन

0

राशन लेने के लिए जाना पड़ता है 3 किमी दूर।


मोदीनगर। मोदीनगर के गांव विद्यापुर में राशन बांटने की मांग को लेकर शुक्रवार को महिलाओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया। महिलाओं का कहना है कि राशन लेने के लिए तीन किलोमीटर दूर गांव बरखवा जाना पड़ता है। गांव विद्यापुर की दर्जनों महिलाएं एकत्र होकर मोदीनगर तहसील पहुंची और हंगामा करना शुरू कर दिया।

महिलाओं ने बताया कि गांव विद्यापुर व बरखवा की एक ग्राम पंचायत हैं। राशन डीलर की दुकान गांव बखरवा में स्थित है। गांव विद्यापुर से बखरवा तीन किलोमीटर दूर है। राशन लेने के लिए तीन किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। जिस कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार तो देर से पहुंचने पर राशन नहीं मिल पाता है। महिलाओं की मांग है कि राशन डीलर गांव विद्यापुर में आकर ही राशन वितरण करें। महिलाओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया है। उपजिलाधिकारी ने खाद्य निरीक्षक से बात करके जल्द समस्या के समाधान की बात कही है।

मोदीनगर में लेखपालों और तहसील कर्मियों पर भष्ट्राचार का आरोप लगाकर हड़ताल पर चल रहे वकीलों का मोदीनगर तहसील परिसर में धरना चौथे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता विनोद तेवतिया और संचालन धीरज कौशिक ने किया। आजाद समाज पार्टी, भारतीय जन संघर्ष मोर्चा एवं भाकियू के कार्यकतार्ओं ने धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया।

अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक भ्रष्टाचार समाप्त करने को लेकर तहसील प्रशासन के अधिकारी ठोस रणनीति तैयार नहीं करते हैं, तब तक धरना जारी रहेगा। वकीलों ने भष्ट्राचार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के नेता निजाम चौधरी, बबली गुर्जर, राहुल चौधरी के अलावा एड़वोकेट रामकुमार चौधरी, सचिव नकुल त्यागी, प्रेमवीर राठी, राजकुमार गुप्ता, श्रीओम त्यागी, अनिल चौधरी, विनोद पाल और रविन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here