– एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
शारदा संवाददाता
मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर रोरी यूटर्न के पास बीती देर रात को तेज रफ्तार कन्टेनर ने ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालात गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे के बाद चालक फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
गांव कादराबाद निवासी 28 साल का सोनू शर्मा सीट कवर बनाने का काम करते थे। देर रात को वह अपने दोस्त मोनू के साथ बाइक पर गोविन्दपुरी कॉलोनी से कुछ सामान लेने के लिए गए थे। वह सामान लेकर वापस जा रहे थे। वह जब दिल्ली मेरठ मार्ग पर गांव कादराबाद रोरी कट पर पहुंचे तो तेज गति से आ रहे कंटेनर ने ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक काफी दूर जा गिरे। हादसे के बाद चालक केंटेनर लेकर फरार हो गया।
आसपास के लोगों ने दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने सोनू शर्मा को मृत घोषित कर दिया, जबकि मोनू की हालात गंभीर होने पर रेफर कर दिया। मृतक के भाई राहुल शर्मा ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है।