दौराला। थाना क्षेत्र के लोईया गांव से एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने मामले की तहरीर थाने पर दी हैं।
जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय विष्णु बीती शाम घर से टहलने के लिए निकला था। लेकिन इसके बाद वह देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजन रात भर उसकी आसपास और जंगल में तलाश करते रहे। लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। लापता व्यक्ति के छोटे भाई शिव ने घटना की तहरीर थाने पर देते हुए पुलिस से भाई की सकुशल बरामदगी गुहार लगाई हैं। पुलिस व्यक्ति की तलाश में जुटी है।