spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, January 14, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeGhaziabadगाजियाबाद में रोडवेज बस और बस अड्डा हुआ राममय

गाजियाबाद में रोडवेज बस और बस अड्डा हुआ राममय

-

  • बसों और बस अड्डा परिसर में गूंज रहे भजन, यात्री ले रहे आनंद

गाजियाबाद। गाजियाबाद से रवाना होने वाली रोडवेज बसों में और बस अड्डे पर राम भजन की गूंज सुनाई देने लगी है। अब यात्री राम का भजन सुनते हुए अपने सफर को पूरा करेंगे। न सिर्फ बसों में बल्कि बस अड्डा के परिसर में भी राम धुन बज रही है। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा तक सभी बसों में ऐसे ही भजन बजेंगे।

गाजियाबाद में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज कौशांबी डिपो शिवबालक ने बताया कि सरकार की मंशा है की भगवान नाम का 22 जनवरी को आगमन है। उसको लेकर रोडवेज बसों और बस अड्डे में राम धुन बजे। उसको लेकर मुख्यालय और शासन के निर्देश हैं कि जो गाड़ी अयोध्या जा रही है। जो भी बस होकर गुजर रही है। उनमें राम धुन बजाई जाए। बस हो या बस अड्डा सब में भी राम धुन बजाई जा रही है। बस अड्डे के घोषणा उद्घोषणा में बीच-बीच में राम धुन बजाई जा रही है। वहीं यात्री भी इन भजनों का आनंद ले रहे है।

बस चालक बताते हैं कि पहले तो सफर बोरिंग होता था। लेकिन अब राम धुन के चलते आसानी से कट जाता है। यात्री भी इस पहल से खुश हैं। एक और बस चालक लायक सिंह कहते हैं बहुत अच्छा लगता है कि बस में राम धुन बजती है। सफर बहुत अच्छा करता है। राम का जाप या भजन चलता है तो संतुष्टि मिलती है।

बस के यात्री भी कहते हैं कि मंदिर को लेकर हम बहुत सालों से इंतजार कर रहे थे। बहुत खुशी महसूस हो रही है। अयोध्या धाम दर्शन के लिए जा रहे हैं और इस दिन का हमें हमेशा से इंतजार था। हम सबको रामलला की वर्षों से प्रतीक्षा थी और अब ऐसा लग रहा है कि सपना पूरा हो रहा है। बस में राम धुन बजाने का निर्णय बहुत अच्छा है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts