ऊर्जा राज्य मंत्री को धमकी देने में गिरफ्तार मुकेश सिद्धार्थ को जेल भेजा

Share post:

Date:

-गाड़ी में पीछे नहीं बैठने पर हुई बहस, समर्थकों ने न्यायालय के बाहर की नारेबाजी


शारदा न्यूज रिपोर्टर

मेरठ। ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर को जिंदा जलाने की धमकी देने के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता मुकेश सिद्धार्थ को रविवार देर रात दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। वह अग्रिम जमानत का प्रयास कर रहे थे और दिल्ली में छिपे थे। पुलिस टीम सपा नेता को सिविल लाइन थाने लेकर पहुंची। सोमवार सुबह मुकेश सिद्धार्थ को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

 

यह खबर भी पढ़िए-

https://shardaexpress.com/if-somendr-tomar-is-not-arrested-we-will-burn-him-alive-mukesh-siddharth/

 

पार्षदों की पिटाई के विरोध में शनिवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया था। विपक्ष के काफी नेता इसमें शामिल रहे। समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ भी इस जनसभा में रह। उन्होंने ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंदर तोमर को जिंदा जलाने की धमकी दी थी। हालाकि उनके इस बयान की विपक्ष के नेताओं सहित सपा ने भी आपत्ति की और वह अलग थलग पड़ गये।

 

यह खबर भी पढ़िए-

https://shardaexpress.com/threat-to-set-fire-to-energy-minister-case-filed-against-former-minister/

 

शनिवार रात को ही नौ गंभीर धाराओं में सपा नेता पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश में जुट गई। शनिवार को पूरे दिन पुलिस टीम उन्ही तलाश में दौड़ती रही। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि मुकेश सिद्धार्थ दिल्ली में छिपा है और अग्रिम जमानत के प्रयास में लगा है। पुलिस ने दिल्ली तक की दौड़ लगा दी और आखिरकार रात में ही मुकेश सिद्धार्थ को हिरासत में ले लिया गया। एसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है मुकेश सिद्धार्थ को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

यह खबर भी पढ़िए-

https://shardaexpress.com/controversial-statement-case-of-former-minister-mukesh-siddharth-police-arrested/

 

रविवार देर रात पुलिस मुकेश सिद्धार्थ को दिल्ली से अरेस्ट कर लाई। सोमवार सुबह पुलिस सपा नेता को कोर्ट में पेश कराने से पहले जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए ले गई। वहां पुलिसवालों ने सपा नेता से गाड़ी में बैठने को कहा तो तो वह अस्पताल में जिद पर अड़ गए। गाड़ी में पीछे बैठने को राजी नहीं हुए। पुलिसवालों से बहस करने लगे। पुलिसवाले बार-बार प्लीज प्लीज कहते रहे, लेकिन सपा नेता जिद पर अड़े रहे। बहस करने लगे कि किसी की निजी गाड़ी में बैठकर क्यों जाऊं, अपनी गाड़ी में जाऊंगा। नहीं तो थाने की जीप लेकर आओ, पीछे नहीं बैठूंगा। बाद में पुलिस की जीप आई, जिसमें बैठकर मुकेश सिद्धार्थ कोर्ट से जिला अस्पताल पहुंचे और मेडिकल कराकर वापस कोर्ट लाए गए। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

 

समर्थकों ने की नारेबाजी

गिरफ्तारी होते ही मुकेश सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया था। जिसमें उन्होंने कहा कि वह गिरफ्तार हो चुके हैं, समर्थक सिविल लाइन थाना पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि तुम समझौता करते रहे, लेकिन अपनी बिरादरी के सम्मान के लिए वह बार-बार जेल जाने को तैयार हैं।

मुकेश के आह्वान पर दर्जन भर समर्थक कचहरी पहुंचे और उनके समर्थन में नारेबाजी की। हालांकि ज्यादा समर्थक न जुटने से पुलिस ने राहत की सांस ली।

सपा से भी किया गया निलंबित

वहीं दूसरी ओर मुकेश सिद्धार्थ बयान देकर पूरी तरह फंस गए हैं। कानूनी कार्रवाई के साथ ही सपा ने भी उनसे पल्ला झाड़ लिया है। सपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related