मेरठ। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित विक्टोरिया पार्क के निकट बीती रात बड़ा हादसा होने से बच गया। दो कारों की दौड़ के दौरान एक कार बिजली के खंभे से टकरा गई। जिससे चलती कार में भयंकर आग लग गई। आग लगने के तुरंत बाद साथ में चल रही कार में सवाल लोगों ने किसी तरह कार से युवक और युवती को बाहर निकाला और दोनों को बचा लिया। वहीं कार की टक्कर से बिजली के खंभे के तार टूट गए। आसपास के मकानो में करंट दौड़ गया मामले की जानकारी पाकर दो दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
भयंकर कोहरे में कारों की दौड़ के दौरान एक कार बिजली के खंभे से टकरा गई। कार में भीषण आग लग गई। आग की लपटों में फंसे कार चालक और उसके साथ मौजूद एक युवती को साथ में चल रही कार सवार युवकों ने किसी तरह कार से निकालकर बड़ा हादसा होने से बचा लिया। हादसे में कार चालक तुषार मामूली रूप से घायल भी हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
नौचंदी थाना क्षेत्र के जय देवी नगर निवासी तुषार अपनी कार से दोस्त की कार के साथ कारों की दौड़ कर रहा था। घाना कोहरा होने के कारण तुषार ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया। कार विक्टोरिया पार्क के सामने एक खंभे से टकरा गई।