शारदा न्यूज़, मेरठ। गत वर्ष 2023 में मेडिकल कालेज मेरठ में 65 सर्पदंश के मरीज़ों की जान बचाई गई।
मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि मेडिसिन विभाग मेडिकल कालेज मेरठ में गत वर्ष 2023 में पैंसठ (65) सर्पदंस के मरीज़ों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा चुका है। जिनमे से कई मरीज़ गंभीर अबास्था में भर्ती हुए थे, अफ़रोज़ जिसको वाइपर जाति के बहुत ही जहरीले सर्प ने काट लिया था जिसको गाज़ियाबाद से रेफर किया गया था मरीज के शरीर के कई हिस्सों से खून बह रहा था और बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया था जिसका उपचार प्रोफ़ेसर डॉक्टर आभा गुप्ता और डॉक्टर सूर्य किरण कार्तिकेय मलिक की यूनिट के अन्तर्गत किया गया और मरीज़ को सफलतापूर्वक ठीक कर घर भेजा गया।
खबर फटाफट : 2 Jan 2024 News Bulletin | Video || Sharda News
ईदू नामक मरीज़ जो की हापुड़ निवासी को क्रेट जाति के सर्पदंश के कारण मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में भर्ती हुआ था जिसको सांस की गंभीर समस्या हो रही थी जिसको वेंटीलेटर पर रखकर कई दिनों तक इलाज किया गया और उपचार के उपरांत घर भेजा गया। मरीज़ अर्जुन निवासी मेरठ को कोबरा सर्पदंश के कारण प्रोफ़ेसर डॉक्टर श्वेता शर्मा और डॉक्टर विवेक ऋषि की यूनिट के अन्तर्गत अत्यंत गंभीर अवस्था में भर्ती किया गया था। इस मरीज़ का इलाज भी सफलतापूर्वक किया गया और उपचारोपरांत पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाने पर घर भेजा गया।