शारदा न्यूज, मेरठ। मेरठ कॉलेज मेरठ में कॉलेज के प्रेस प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी की नियुक्ति के संदर्भ में प्राचार्य प्रोफेसर अंजलि मित्तल की अध्यक्षता में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। इग्नू भवन में आयोजित इस बैठक में मेरठ कॉलेज मेरठ के नए प्रेस प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी के रूप में इतिहास विभाग के प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज की नियुक्ति की घोषणा की गई।
कॉलेज प्रबंधन के मंत्री डॉ ओम प्रकाश अग्रवाल ने प्रोफेसर चंद्रशेखर को बधाई देते हुए कहा कि प्रोफेसर भारद्वाज को यह महत्वपूर्ण दायित्व उनके कार्य क्षमता एवं प्रबंधन शैली के तहत दिया गया है। मेरठ कॉलेज की छवि को मीडिया में और अधिक सुधारने की बात कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष डॉ रामकुमार गुप्ता ने कही। मेरठ कॉलेज एक ऐतिहासिक महाविद्यालय है जिसकी एक गौरवशाली परंपरा रही है। इसकी स्थापना 1892 में ब्रिटिश काल के दौरान की गई थी 1942 तक मेरठ कॉलेज मेरठ के सभी प्राचार्य अंग्रेज ही होते थे। भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में मेरठ कॉलेज ने प्रत्येक पड़ाव पर स्वतंत्रता की लड़ाई में अपना भरपूर योगदान दिया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यह अग्रणी महाविद्यालय है। जिसकी स्थापना 1892 में हुई थी। यह महाविद्यालय यूजीसी प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार से अनेक उपाधि और रैंक प्राप्त किए हुए हैं।
प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज ने मीडिया कर्मियों को बताया कि महाविद्यालय में नैक मूल्यांकन की तैयारी बहुत ही जोरों शोरों से चल रही है। सभी 24 विभाग नेके तीसरे चक्रीय मूल्यांकन के लिए कमर कसकर जुटे हुए हैं। महाविद्यालय की सभी समितियां अपनी अपनी रिपोर्ट और अपनी अपनी तैयारी इस संबंध में कर रही है। कॉलेज प्रबंधन के मंत्री डॉ ओपी अग्रवाल ने प्रोफेसर चंद्रशेखर को महाविद्यालय में होने वाले समस्त कार्यक्रमों की सूचना समाचार पत्रों एवं मीडिया में प्रसारित करने का निर्देश दिया। प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज को विभिन्न महाविद्यालय में 23 वर्षों से भी अधिक लंबा कार्य का अनुभव है। अकादमी अनुभव के साथ-साथ चंद्रशेखर भारद्वाज विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों में भी महारत हासिल किए हुए हैं। विभिन्न अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय सेमिनारों में जिनकी संख्या तीन दर्जन से भी अधिक है प्रोफेसर भारद्वाज के अतिथि व्याख्यान हुए हैं। अनेक पुस्तकों का लेखन भी इन्होंने किया है और एक दर्जन से भी अधिक शोध पत्र विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में इनके छाप चुके हैं।
प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज मेरठ कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र के भी समन्वयक है। यह केंद्र पश्चिम उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा इग्नू केंद्र है मीडिया प्रभारी एवं प्रेस प्रवक्ता के रूप में चंद्रशेखर भारद्वाज अपना कार्य अब संपूर्ण तरीके से निभाने में सफल होंगे।