एक घर से कार और अन्य सामान तथा दूसरे से बाइक ले गए चोर।
शारदा न्यूज, रिपोर्टर |
मेरठ। थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के ग्राम अमीनाबाद उर्फ बड़ागांव में बुधवार की सुबह कोहरे का लाभ उठाते हुए चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। एक घर से कार और अन्य सामान और दूसरे घर से बाइक चुरा ले गए। घटना का पता सुबह चला।
ग्राम निवासी पूर्व प्रधान सतबीर मलिक के छोटे भाई ओमबीर सिंह का दामाद मंगलवार को स्विफ्ट कार से अपनी ससुराल आया हुआ था और कार घर के पोर्च में खड़ी हुई थी। रात में करीब एक बजे से दो बजे के बीच घर की चार दीवाली लांघकर भीतर घुसे और वहां रखे एक गैस सिलेंडर, दो कुंतल सरसो और एक डाइ के कट्टे को पोर्च में खड़ी कार में भरकर पोर्च का दरवाजा खोलकर ले गए।
वहीं गांव के पश्चिम में स्थित अनिल लंबरदार के पुत्र आर्मी में है। घर में वह और उनकी पत्नी ही रहती हैं। घर के पोर्च में बुलेट बाइक खड़ी थी। यहां भी चोर चारदीवारी लांघकर भीतर घुसे और दरवाजा खोलकर बाइक को लेकर फरार हो गए।
घटना का पता करीब सुबह चार बजे तब लगा, जब दोनों घरों के लोग अपनी नित्य क्रिया के लिए उठे। इसके बाद गांव में जाग हो गई और आसपास के रास्तों और खेतों में तलाश शुरू हुई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। दोनों पीड़ितों की तरफ से परीक्षितगढ़ थाना में तहरीर दी गई है।
[…] […]