मेरठ: कंकरखेड़ा में चोरों ने बनाया दो मेडिकल स्टोर को निशाना, नगदी सहित लाखों की दवाइयां चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर

Share post:

Date:

  • कंकरखेड़ा में कोहरे का फायदा उठाकर चोरों ने बनाया मेडिकल स्टोर को निशाना,
  • दो मेडिकल स्टोर से नगदी सहित लाखों की दवाइयां चोरी,
  • सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर।

शारदा न्यूज़, मेरठ। ठंड का मौसम शुरू हो चुका है आए दिन कोहरा भी बढ़ रहा है इसी का फायदा उठा कर चोरों ने कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित बाजार में दो मेडिकल स्टोर के शटर उखाड़ कर उनसे नगदी सहित लाखों की दवाइयां चोरी कर ली। वही चोर निकट ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। इसके बाद पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी।

 

 

कंकरखेड़ा के रहने वाले संजीव गुप्ता और प्रदीप कुमार का कहना है कि वह मंगलवार रात्रि 8 बजे अपने मेडिकल स्टोर को बंद कर घर चले गए थे सुबह होने पर दोनों मेडिकल स्टोर में चोरी की सूचना मिली। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस दौरान संजीव गुप्ता ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके मेडिकल स्टोर में रखी 10 हजार रुपए की नगदी सहित लाखों की दवाइयां चोरी कर ली हैं। वही प्रदीप कुमार का कहना है कि चोरों ने उनके स्टोर का शटर उखाड़ कर स्टोर में रखी करीब 15000 रुपए की नगदी और लाखों की दवाइयां चोरी कर ली हैं। वही चोर निकट ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

बौद्धगया मंदिर प्रबंधन की नियमावली में न हो बदलाव

शारदा रिपोर्टर मेरठ। विश्व विरासत महाबोधि सहाविहार बौद्धगया का...

तामपान के साथ मेरठ में बदलने लगा मौसम का मिजाज

दिन में चलने लगे कूलर और एसी, रात में...

होली पर मिला महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर का उपहार

विकास भवन में प्रदेश के राज्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों ने...