शारदा न्यूज़, मेरठ। छावनी परिषद द्वारा संचालित सीएबी इंटर कॉलेज में आज कला और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के लगभग 250 छात्रों ने प्रतिभाग किया।
विद्यालय में विज्ञान अध्यापक अनिल के नेतृत्व में छात्रों ने विभिन्न प्रकार के विज्ञान के मॉडल बनाकर अपने कार्य का प्रदर्शन किया। कला अध्यापक हरीश जी के निर्देशन में छात्रों ने अनेक प्रकार की कलाकृतियां जैसे स्वच्छता और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, एक भारत श्रेष्ठ भारत, देशभक्ति से परिपूर्ण कृतियां बनाकर अपने कार्य का प्रदर्शन किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र यादव प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और छात्रों के इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना की।
कार्यक्रम में संजीव, नरेश सिंह , राजेंद्र, अजीत, आशीष , रोहित , धीरज, आदि उपस्थित रहे।