Wednesday, August 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutत्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

– आरजी इंटर कालेज में शुरू हुआ योग शिविर


शारदा न्यूज़, मेरठ। उत्तर प्रदेश के 69 जनपदों में एक साथ त्रैमासिक नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर केंद्रों का शुभारंभ मंगलवार से हुआ। आरजी कालेज में इसका शुभारंभ निदेशक विनय श्रीवास्तव ने किया।

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम, लखनऊ, भाषा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के नियंत्रणाधीन) के संयुक्त तत्त्वावधान में संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव एवं जितेन्द्र कुमार (आईएएम, अपर मुख्य सचिव, भाषा विभाग) के निर्देशन में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 69 जनपदों में योग कक्षाओं का आॅनलाइन गुगल मीट के माध्यम से सामूहिक उद्घाटन किया गया। जिसमें लगभग उप्र के 2800 छात्र योग प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया।

मेरठ जिले में देवाशीष योग ट्रस्ट (रजि.) मेरठ सचिव केंद्र अध्यक्ष कलवंत किशोर शर्मा की देखरेख में योग प्रशिक्षक आशीष शर्मा के द्वारा योग कक्षा का उद्घाटन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि रघुनाथ इंटर कॉलेज मेरठ की प्रधानाचार्या डॉ. रजनी रानी शंखधार द्वारा उनके विद्यालय में किया गया।

संस्थान के सर्वेक्षक मुख्य मार्गदर्शक महेंद्र पाठक ने इस सत्र के शुभारम्भ में सभी प्रशिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग से मानव शरीर व मस्तिष्क स्वस्थ रहता है तथा इन कक्षाओं का आशय न केव ल योगासन करवाना अपितु योग की शिक्षा के माध्यम से योग प्रशिक्षक निर्माण करना भी है।

संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी ओमान जगदानंद झा ने भी प्रशिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि योगविद्या हमारी प्राचीन विद्या है। इस विद्या को अक्षुण्ण रखना हमारा कर्तव्य है।

इस समारोह सत्र का संचालन योग प्रशिक्षक सुरेन्द्र पाल ने किया तथा मंगलाचरण डा. राजकुमार मित्र के द्वारा किया गया। वहीं पर अतिथियों का वाचिक स्वागत कैलाश आर्य ने किया। संस्थान के प्रशिक्षण समन्वयक दिव्यरंजन ने अंत में सभी आए हुए अतिथियों व पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए योग प्रशिक्षकों को शुभकामनाएँ प्रदान की। इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दिनेश मिश्र, सर्वेक्षिका डा. चन्द्रकला शाक्या, प्रशिक्षण समन्वयक धीरज मेठानी, समन्त्रयिका राधा शर्मा, शिवम वर्मा, अनिल गौतम, पूनम मिश्रा, भगवान सिंह चौहान, नितेश कुमार श्रीवास्तव, बरिद्र तिवारी, ऋषभ पाठक, शान्तनु मिश्र आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments