Wednesday, August 13, 2025
HomeTrendingबेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में घरेलू बाजार सपाट

बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में घरेलू बाजार सपाट


मुंबई। मंगलवार को घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी आई, लेकिन बाद में एशियाई बाजारों से मिले-जुले रुख और बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में दोनों सूचकांक सेंसेक्स तथा निफ्टी सपाट रहे।

बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 87.6 अंक चढ़कर 71,194.56 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी 40.25 अंक की बढ़त के साथ 21,389.65 अंक पर रहा। हालांकि, बाद में अत्यधिक उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में दोनों सूचकांक सपाट हो गए।

सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर लाभ में रहे। वहीं विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयर नुकसान में रहे।

अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा, जबकि जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे।

अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.07 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुकवार को 2,828.94 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments