– ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन ने एसपी ट्रैफिक से लगाई मदद की गुहार
– ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर लगाया उत्पीड़न और वसूली का आरोप
शारदा न्यूज रिपोर्टर।
मेरठ। ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन ने एसपी ट्रैफिक से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के उत्पीड़न से निजात दिलाने की मांग की है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों नें अपने शिकायतपत्र में आरोप लगाया है कि वह सभी तरह के टैक्स समय से भरते है और अपना सारा कार्य भी इमानदारी से करते है बावजूद इसके ट्रैफिक पुलिसकर्मी उनका उत्पीड़न करते है।
ट्रांसपोर्टरों का कहना है वह कि अपने वाहनों की फिटनेस के लिए जब भी ट्रकों को शास्त्रीनगर स्थित परिवहन विभाग कार्यालय लेकर जाते है तो उन्हें रास्ते में रोका जाता है। उनसे बदसलूकी की जाती है और अवैध रूप से पैसे की मांग की जाती है। मांग पूरी नहीं करने पर ट्रक चालकों के वाहनों का चालान कर दिया जाता है।
– रेलवे रोड और बिजली बंबा बाइपास पर हालात ज्यादा खराब
ट्रांसपोर्टरों का कहना है जब वह अपने वाहनों को लेकर परिवहन विभाग कार्यालय में जाते है तो उन्हें बिजलीबंबा बाइपास और रेलवे रोड पर बेरियर लगाकर रोक लिया जाता है। उनसे कहा जाता है कि यहां नो-एंट्री है, इस दौरान वाहन चालकों की कोई बात नहीं सुनी जाती है। जबकि उनके सभी तरह के दस्तावेज पूरे होते है केवल वाहनों की फिटनेस करानी होती है। ऐसे में ट्रांसपोर्टरों के सामने दोहरी चुनौती पैदा हो रही है कि वह अपने वाहनों का फिटनेस टैस्ट कैसे कराएं, और कराते है तो रास्ते में ट्रफिक पुलिसकर्मियों के उत्पीड़न से कैसे निपटे।
– अवैध लोगों द्वारा कराई जाती है शहर मेंं एंट्री
ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव शर्मा का आरोप है कि शहर मेंं मौजूद ट्रफिक पुलिस ने अवैध रूप से लोगों को नियुक्त कर रखा है जिनसे वसूली कराई जाती है। यदि किसी भी ट्रक चालक के पास वैद्य कागजात नहीं है तो भी इन्हें अवैध रूप से रखे गए लोगो द्वारा वसूली कराकर शहर में एंट्री दी जाती है।