spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, December 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutजीटीबी के वार्षिकोत्सव में खूब बिखरे रंग

जीटीबी के वार्षिकोत्सव में खूब बिखरे रंग

-

बेस्ट मार्च ट्रॉफी मिली महाराजा रणजीत सिंह हाउस को।


शारदा न्यूज़, मेरठ। कैंट स्थित गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में आज 45वें वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों द्वारा किया गया।

प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ सोमेन्द्र तोमर, ऊर्जा राज्यमंत्री, दीपक मीणा, डीएम मेरठ एवं नेशनल शॉटपुट खिलाड़ी सुश्री विधि चौधरी द्वारा मशाल प्रज्जवलित कर स्कूल स्पोर्टस कैप्टन कु० अराध्या त्यागी एवं दिपांशु चौहान को सौंपकर कर किया गया। स्कूल के चारों सदनों द्वारा बेहतरीन मार्च पास का प्रदर्शन किया गया। हेड ब्वाय एवं हेड गर्ल द्वारा अतिथियों को सलामी दी गई। सर्वप्रथम सास्कृतिक कार्यक्रम में गणेश वंदना की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। साथ ही कदम ताल के साथ प्राइमरी के बच्चों ने नृत्य प्रस्तुति से सभी का मन जीत लिया। कक्षा 3 व 4 के बच्चों ने भारतीय सेना के सैन्य बल का सुंदर एवं भव्य प्रदर्शन दिया जिसको देख सारा मैदान तालियों से गूंज उठा। कक्षा 5, 6 व 7 के बच्चों ने तिरंगे के तीनों रंगों की शक्ति को दिखाते हुए एक सुंदर ड्रिल की प्रस्तुति दी। कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने गरबा एवं भांगड़ा की प्रस्तुति से दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। नर्सरी से कक्षा 12 तक के बच्चों ने 46 तरह की विभिन्न प्रकार की दौड़ों में में हिस्सा लिया। बेस्ट मार्च पास के लिए ट्राफी महाराजा रंजीत सिंह हाउस के नाम रही। खेल प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक लेकर भाई वीर सिंह हाउस विजेता रहा।

वार्षिक खेल उत्सव के इस कार्यक्रम में अभिभावकों के लिए भी विभिन्न प्रकार की रेस का आयोजन किया गया जो तीन भागों में विभाजित होकर पूर्ण कराई गई। विजेता अभिभावकों को ट्राफी देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल शिक्षकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं एवं परिसर के प्रत्येक सदस्य का विशेष योगदान रहा। स्कूल मैनेजमेंट, प्रधानाचार्य, डॉ कर्मेन्द्र सिंह ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts