शारदा न्यूज, मेरठ। मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल शिव शक्ति नगर स्थित में गुल्लक मेरी खुशियांँ किसी की गतिविधि के अंतर्गत जमा धन राशि से आवश्यक सामग्री फल, सब्जियांँ, चप्पल, जूते, कपड़े, दवाइयांँ, साबुन, सर्फ, तेल एवं खाद्यान्न सामग्री लेकर विद्यालय के प्रबंधक राहुल केसरवानी, प्रधानाचार्या वीनू अग्रवाल, अध्यापक वर्ग व छात्र मलियाना फाटक स्थित श्री स्वामी विवेकानंद कुष्ठ आश्रम गए। इस अवसर पर छात्र काफी उत्साहित दिखाई दिए। कुष्ठ आश्रम में रहने वाले रोगियों के द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए, जिन्हें सुनकर सभी भाव विभोर हो गए।

प्रधानाचार्या वीनू अग्रवाल ने कहा कि कुष्ठ रोग छुआ-छूत से नहीं फैलता। समय से इलाज शुरू कर देने से इसमें विकलांगता नहीं आती। प्रबंधक राहुल केसवानी ने इस भ्रमण का उद्देश्य प्रेम, सद्भावना एवं परोपकार की भावना को विकसित करना बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभागाध्यक्षा श्रीमती सारिका सिंघल, शिल्पी बिरकिट का सराहनीय व प्रशंसनीय योगदान रहा।

इस अवसर पर शिक्षकगण में पूजा शर्मा, तूलिका, संदीप भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here