Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: सरकारी जमीन से कब्जा हटवाने को ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मेरठ: सरकारी जमीन से कब्जा हटवाने को ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


शारदा न्यूज़, मेरठ। सदर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत अरनावली के मजरा ग्राम दिलावरा के ग्रामीणों ने मंगलवार को कमिश्नर कार्यालय चौराहा पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप था कि एलएमसी की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण किया गया है। उन्होंने प्रशासन से इसे हटाने की मांग की।

उपजिलाधिकारी सदर को दिए शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में एलएमसी खसरा नं0-87,88.89 की लगभग 17,500 वर्ग गज अर्थात 14,633 वर्ग मीटर भूमि सरकारी योजनाओं हेतु खाली है। लेकिन उक्त भूमि पर कुछ ग्रामीणों एवं भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किया हुआ है। ग्राम प्रधान भी इन भूमि माफियाओं से मिलकर इस भूमि को कब्जा करने में सहयोग कर रही है।

ग्रामीणों ने मांग उठाई कि इस जमीन को तत्काल कब्जा मुक्त कराते हुए ग्राम विकास की योजना में प्रयोग किया जाए। इस दौरान संगीता, सरोज पाल, मोनी पाल, विमला, शीतल पाल, कविता पाल, नीटू, वीरमती, कमलेश आदि दर्जनों महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments